रांची, सितम्बर 22 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। आदिवासी युवा विकास क्लब सिदरौल, बुढ़मू के बैनर तले आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच सोमवार को खेला गया। मैच की शुरुात मुख्य अतिथि विधायक सुरेश बैठा और अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर की। विधायक सुरेश बैठा ने स्टेडियम परिसर में चार हाईमास्ट लाइट लगाने की बात कही और कहा कि जनवरी माह से एक बस प्रतिदिन खलारी से बुढ़मू होते हुए रांची के लिए चलेगी। प्रतियोगिता का फाइनल मैच रानी खटंगा और वाईवीसी नयाटोली के बीच खेला गया इसमें रानीखटंगा की टीम विजयी रही। तृतीय स्थान पर कुसुमटोली खलारी और चतुर्थ स्थान पर चुंद की टीम रही। चारों टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि गोपाल तिवारी, शमीम बड़ेहार, जिला परिषद सदस्य रामजीत गंझू, उपप्रमुख हरदेव साहू, बलराम साहू, बबलू उरा...