देहरादून, फरवरी 24 -- उत्तराखंड के शहीदों की याद में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में यंग स्टार एफसी ने जीत से आगाज किया। सुनार गांव में सोमवार को प्रतियोगिता का डोइवाला नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने शुभारंभ किया। अठूरवाला, भनियावाला और सुनार गांव के ग्रामीणों की पहल पर पहली बार शहीदों की स्मृति में प्रतियोगिता शुरू की गई है। देहरादून फुटबाल एकेडमी के सहयोग से चल रही प्रतियोगिता में 16 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं। उद्घाटन मैच यंग स्टार सिटी एफसी और शिवाजी एफसी के बीच खेला गया। इसमें पहला गोल यंग स्टार एफसी की तरफ से सचिन ने 10 मिनट मिनट में किया। शिवाजी एफसी की तरफ से सौम्या ने 30 मिनट में गोल किया, लेकिन दूसरे हाफ के यंग स्टार एफसी के नीरज चमोली ने गोल कर टीम को 02-01 के अंतर से जीत दिला दी। आयोजककर्ता आशीष बिजल्वाण ने बताया की प्रतिय...