हजारीबाग, जुलाई 5 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। जब इरादा किया ऊंची उड़ान का तो फिर कद क्या देखना आसमान का। इन पंक्तियों को सार्थक कर दिखाया सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन दिवस में हजारीबाग अंडर 17 की बेटियों ने। शनिवार को आयोजित प्रतिस्पर्धा में ग्रुप ए से चालकुशा इचाक को 1-0, पदमा कटकमसांडी को 1-0,बड़कागांव चुरचू को 1-0, दारू टाटीझरिया तथा ग्रुप बी से बरकट्ठा चौपारण को 4-2 , बरही केरेडारी को 1-0 , डाडी विष्णुगढ़ को 4-3 एवं सदर कटकमदाग को 5-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।क्वार्टर फाइनल में ग्रुप ए से पदमा ने चालकुशा को 2-0 एवं बड़कागांव ने दारू को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश पाया। ग्रुप बी में बरकट्ठा ने बरही को 1-0,सदर ने डाडी को 5-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश पाया। सेमीफाइनल का मैच में पदमा ने बड़कागा...