सिमडेगा, सितम्बर 8 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड के लचरासगढ़ में स्व सूरजमल अग्रवाल, स्व रघुनंदन साव, स्व स्कॉलास्टिका डांग की स्मृति में पांच दिनी फुटबॉल प्रतियोगिता का फाईनल मैच खेला गया। प्रतियोगिता का फाईनल मैच जय मॉ तारा बनाम सलगाबहार ओडिसा के बीच खेला गया। प्रतियोगिता में पेनाल्टी शूट आउट में जय मां तारा की टीम 5-4 से विजयी रही। प्रतियोगिता में विजेता टीम को 2,31000 और उपविजेता टीम को 1,50,000 रुपए का नगर चेक दिया गया। इसके अलावे मेन ऑफ द मैच और मेन ऑफ द सीरीज का खिताब भी दिया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में सुरेश द्ववेदी, कुलेश सिंह, संजु साहू, आशीष साहू, विनित अग्रवाल, दीपक पंडा, प्रवीण साहू सहित खेल समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे। खेल से क्षेत्र में एक अलग पहचान बनी है: विक्सल प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रुप...