गाजीपुर, सितम्बर 17 -- रेवतीपुर। ग्रीन पार्क स्टेडियम में आयोजित 69वीं प्रदेशीय विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले बुधवार को खेले गए। महिला अंडर-19 वर्ग में गोरखपुर ने वाराणसी को पेनाल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया। बालक अंडर-14 में सैफई ने गोरखपुर को 1-0 से हराया। सैफई के रचित ने 20वें मिनट में निर्णायक गोल किया। अंडर-17 वर्ग में बरेली मंडल ने स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई को 1-0 से मात दी। बरेली के आर्यन यादव ने 25वें मिनट में गोल दागा। अंडर-19 बालक वर्ग में वाराणसी ने स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई को 1-0 से हराया। वाराणसी की ओर से रोहन ने 15वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई, जिसे अंत तक बरकरार रखा। बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार अंडर-14 में सैफई के अश्विनी कुमार, अंडर-17 में सैफई के ऋतिक और अंडर-19 में बनारस के अयान को दिया गया...