भागलपुर, जनवरी 12 -- मध्य विद्यालय चांयटोला कैथपुरा के खेल मैदान में आयोजित 45वें एस‌एफसी फुटबॉल चैलेंज शिल्ड प्रतियोगिता में रविवार को चौथा एवं अंतिम क्वार्टर फाइनल मुकाबले में गोखुलपुर की टीम ने किशनपुर को 1-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। गोखुलपुर की ओर से एकमात्र निर्णायक गोल 27वें मिनट में नीरज मुर्मू ने किया। इसके बाद किशनपुर की टीम ने बराबरी के लिए कड़ा संघर्ष किया, लेकिन उसे सफलता नहीं मिल सकी। शानदार प्रदर्शन और निर्णायक गोल के लिए गोखुलपुर के नीरज मुर्मू को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैच में निर्णायक की भूमिका रामानंद कुमार मंडल, उदय एवं हरेराम ने निभाई। वहीं उद्घोषक के रूप में पवन और गौतम मौजूद रहे। प्रतियोगिता के दौरान अध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद मंडल, मुखिया दिलीप मंडल सहित भारी संख्या में फुटबॉल प्रेमी दर्शक मैदान मे...