रांची, अगस्त 11 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। रैंबो क्लब केडीएच खेल मैदान में आयोजित 41वां चैलेंजर फुटबॉल प्रतियोगिता में सोमवार को दो मैच खेले गए। पहला मुकाबला एलएमटी राय बनाम गुलजार बाग के बीच खेला गया। इस मुकाबले में गुलजारबाग की टीम 2 -1 से विजयी रही। इस मुकाबले में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मनु कुमार को दिया गया। दूसरा मुकाबला जामड़ीह बनाम बचरा बस्ती के बीच खेला गया। निर्धारित समय तक दोनों ही टीम बराबर पर रही। अंत में पेनल्टी शूट में बचरा बस्ती की टीम 4- 3 से जीत दर्ज की। इस मैच में विशाल कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। दोनों ही मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी रोहन गंझू ने मैन ऑफ़ द मैच के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर प्रकाश महतो, रामजतन गंझू, दीपक महतो, राजकुमार मुंडा, इंद्रदेव ठाकुर सहित कई लोग म...