आदित्यपुर, नवम्बर 16 -- गम्हरिया। भगवान बिरसा मुंडा की जयंती सह झारखंड राज्य स्थापना दिवस पर शनिवार को यशपुर में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में किशोर स्पोर्टिंग विजेता एवं बड़काटांड़ एफसी टीम उपविजेता रही। बिरसा स्पोर्टिंग क्लब, यशपुर की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने विजेता टीम को 40 हजार की राशि देकर पुरस्कृत किया। उप विजेता टीम को समाजसेवी त्रिविक्रम सिंहदेव की ओर से 30 हजार की राशि प्रदान की गयी। तीसरे स्थान पर रहे एकेयूएस, प्रतापपुर को पूर्व मुखिया जवाहर लाल महाली ने 15 हजार की राशि देकर सम्मानित किया। चौथे स्थान पर रही एजेसी, चौड़ा, पांचवे स्थान पर रही साबुज संघ धीराजगंज एवं छठे स्थान पर रही एचएमएससी, लेदमाडीह को भी राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान आयोजक व क्लब के अध्यक्ष रामू मुर्मू...