जौनपुर, अक्टूबर 15 -- जौनपुर, संवाददाता। एसएस पब्लिक स्कूल सिद्दीकपुर में बुधवार को स्व. समर बहादुर सिंह तीन दिवसीय अंतर-विद्यालयीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि खेल अधिकारी चन्दन सिंह ने सर्वप्रथम बाबू जी और मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित करके किया। इसमें एसएस पब्लिक स्कूल सिद्दीकपुर, सेंट पैट्रिक्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डालिम्स सनबीम स्कूल, नानक पब्लिक स्कूल, माँ दुर्गा जी सीनियर सेकेंडरी विद्यालय और डॉ. रिजवी लनर्स के छात्रों ने प्रतिभाग किया। स्वागत गीत और रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति से लोग मंत्रमुग्ध हो उठे। प्रतिभागियों ने खेल के अनुशासन और अखंडता को बनाए रखने की शपथ ली। खेल कप्तानों ने ओलंपिक मशाल थामी जिसके बाद शांति और खेल भावना के प्रतीक गुब्बारे छोड़े गए। निदे...