सिमडेगा, जनवरी 28 -- बोलबा, प्रतिनिधि। नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन प्रखंड के कादोपानी खेल मैदान में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कादोपानी पंचायत के उप मुखिया बसंत खलखो ने फुटबॉल को किक मारकर किया। प्रतियोगिता में बालक वर्ग में फुटबॉल, 400 मी दौड़ और लंबी कूद तथा बालिका वर्ग में कबड्डी, 200 मी दौड़ और रस्सी कुद प्रतिस्पर्द्धा का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका लालपा सिंह और कृष्ण सिंह ने निभाई। बालक वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्वामी विवेकानंद युवा कल्ब कादोपानी अम्बाटोली की टीम को एवं द्वितीय स्‍थान कादोपानी स्कूल की टीम रहा। बालिका वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम लक्ष्मी महिला मंडल डीपाटोली एवं द्वितीय कादोपानी स्कूल टीम ने प्राप्त किया। पुरुष वर्ग 400 म...