सुल्तानपुर, अगस्त 2 -- सुलतानपुर, संवाददाता। जिले की दो होनहार बेटियों, प्रियांशी पाल और वैष्णवी का चयन खेल निदेशालय एवम् उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के समन्वय से होने वाली प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता एक से आठ अगस्त तक वाराणसी में आयोजित की जाएगी। चयन ट्रायल 31 जुलाई को अयोध्या के ढाबा सेमर स्टेडियम में संपन्न हुआ, जिसमें इन दोनों खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा। प्रियांशी और वैष्णवी वर्तमान में साई एसटीसी कोकराझार, असम में फुटबॉल का उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। फुटबॉल की मूल शिक्षा उन्होंने पंत स्टेडियम, सुलतानपुर में फुटबॉल प्रशिक्षक आशुतोष गुप्ता से प्राप्त की है। दोनों खिलाड़ी लोहारामऊ, सुलतानपुर की निवासी हैं और इनके चयन से क्षेत्र में खुशी की लहर है।...