रामगढ़, जनवरी 27 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला के पुरुबडीह स्थित फुटबॉल मैदान में चल रहे पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच सोमवार को सिल्ली लोटाकीता बनाम हुप्पू के बीच खेला गया। यहां खेले गए रोमांचक मुकाबले में सिल्ली लोटाकीता टीम के खिलाड़ियों ने प्रतिद्वंदी टीम को शिकस्त देकर खिताब पर कब्जा जमाया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच का शुभारंभ किया। मौके पर महावीर महतो, डॉ हेमंत उपाध्याय, सुनील चक्रवर्ती, प्रीतम झा, सूरज वर्मा, बिक्की कुमार महतो, विशाल महतो, उत्तम महतो सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...