जमशेदपुर, नवम्बर 17 -- पटमदा प्रखंड अंतर्गत जोड़सा गांव के पांडुगोड़ा स्थित मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। एसएससी क्लब की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान नवीन सिंह व विशिष्ट अतिथि में शिक्षाविद पंचानन दास शामिल हुए। 16 टीमों के बीच आयोजित टूर्नामेंट में फाइनल का निर्णय पेनाल्टी शूटआउट से हुआ। न्यू ब्वॉयज एफसी पोकलाबेड़ा ने बाबाजी एफसी भेलागोड़ा को एक गोल से पराजित कर दिया। विजेता टीम को कमेटी की ओर से नकद 20 हजार, उप विजेता को 15 हजार, तीसरे स्थान पर रही निर्मल एफसी गाड़ीग्राम व चौथे स्थान पर रही अर्जुन टुडू एफसी तुंगबुरु को 10-10 हजार की राशि देकर पुरस्कृत किया गया। टूर्नामेंट को सफल बनाने में कमेटी के शत्रुघ्न सिंह, असीम सिंह, कार्तिक सिंह, सुबल सिंह, जयराम सिंह, उमेश सिंह, संदीप सिंह, शरत सिं...