चक्रधरपुर, नवम्बर 20 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर प्रखंड के चारमोड़ में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर आयोजित पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता के फाइनल में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सुखराम उरांव, झामुमो केंद्रीय सदस्य रामलाल मुण्डा, अमर बोदरा, रोमित सिंह उपस्थित थे। इस दौरान प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जानुमपी बनाम जाताराबोंगा सनाईकुटी के टीम के बीच हुआ। जहां मुख्य अतिथि विधायक सुखराम उरांव ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल का उद्घाटन किया। दोनों टीमों के बीच कड़ा संर्घष हुआ। जहां ट्राईब्रेकर में जाताराबोंगा सनाईकुटी की टीम विजेता बनी। जबकि जानुमपी की टीम उपविजेता रही। मौके पर विधायक सुखराम उरांव ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेल की भापना से खेलने और अपने क्षेत्र का नाम रौशन...