घाटशिला, नवम्बर 16 -- जादूगोड़ा। बिरसा जयंती सह झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर शनिवार को आदिवासी रिक्रेयशन वेलफेयर सोसायटी मुर्गाघुट्ट( नरवा पहाड़) की ओर फुटबॉल महाकुंभ का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में 24 टीमें मैदान में उतरीं। अंत में नरवा पहाड़ का कतार फाउंडेशन विजेता जबकि उपविजेता यूएस तरासपुर धालभूमगढ़ की टीम रही। कमेटी के अध्यक्ष लब मुर्मू ने विजेता व उपविजेता टीम को एक खस्सी, ट्राफी व जर्सी देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खान प्रबंधक मनोज कुमार ने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के उत्साहित किया व खेल भावना से खेलने को लेकर खिलाड़ियों को प्रेरित किया। बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर आयोजित फुटबॉल महाकुंभ की सफलता में कमिटी के लब मुर्मू, (अध्यक्ष) सुरेश मुर्मू (सचिव), फूरलई हंसदा (संयुक्त सचिव), चिरंजीत कुमार मुर्मू...