देवघर, सितम्बर 13 -- पालोजोरी प्रतिनिधि कुंजबोना पंचायत के बाघमारा मैदान में 8 टीमों के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता के खिताब पर गुलाब नगर दुमका की टीम ने एक वीर दिशोम काठीकुंड की टीम को एक रोमांचक फाइनल में पेनल्टी शूटआउट तक चले मुकाबले में हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। विधायक चुन्ना सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर थे। अतिथि के रूप में झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितिकरण आयोग सदस्य नरसिंह मुर्मू, मुखिया लालकिशोर सोरेन, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल रहीम थे। फाइनल मुकाबले में निर्धारित समय तक किसी भी टीम ने गोल नहीं किया था। उसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया जिसमें दुमका की टीम ने काठीकुंड की टीम को पराजित कर प्रथम पुरस्कार के रूप में विधायक के हाथों नकद 50 हजार रुपए जबकि काठीकुंड की टीम को उपविजेता के तौर पर नकद 31000 रुपए का पुरस्कार मिला। वहीं ...