वाराणसी, मार्च 18 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएलडब्ल्यू इंटर कॉलेज में आयोजित फुटबॉल लीग के बालिका वर्ग के सोमवार को हुए मुकाबले में फुटबॉल नर्सरी की टीम ए ने टीम बी को 5-4 से हराकर तीसरे चक्र में प्रवेश कर लिया। पहला गोल फुटबॉल नर्सरी की ए टीम की फारवर्ड नीतू ने पहले हाफ के चौथे मिनट में किया। सातवें मिनट में टीम ए की फॉरवर्ड खिलाड़ी कषिका ने गोल किया। हाफ टाइम से 3 मिनट पहले टीम बी की फारवर्ड खिलाड़ी रानी ने मैदानी गोल कर टीम बी को 1-2 के स्कोर पर ला दिया। दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने एक दूसरे के गोल पोस्ट पर हमले किए, ए टीम की फारवर्ड खिलाड़ी रिद्धिमा को 18वें मिनट पर सफलता मिली। जब आक्रामक गोल दागकर टीम का स्कोर 3-1 कर दिया। टीम बी की खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल दिखाया। फिर लगातार 2 गोल टीम बी की फारवर्ड खिलाड़ी खुशी ने किये। दोनों ...