हल्द्वानी, अक्टूबर 9 -- नैनीताल, संवाददाता। ऑल सेंट्स कॉलेज नैनीताल के मैदान में गुरुवार को 6वां शेर्रेड मेमोरियल इंटर स्कूल गर्ल्स फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल खेला गया। जिसमें ऑल सेंट्स कॉलेज ब्लू टीम और भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय रेड टीम के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। जिसमें भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय रेड टीम ने 3-1 से जीत दर्ज की। अल्फा स्पोर्ट्स मोस्ट प्रॉमिसिंग प्लेयर अवॉर्ड आरती और यशस्वी को दिया गया। नीरू कोहली को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर, हिमानी गैड़ा को सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर, गरिमा सिंह को सर्वश्रेष्ठ मिडफील्डर औा नंदिनी बिष्ट को सर्वश्रेष्ठ फॉरवर्ड घोषित किया गया। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बबली गड़िया रहीं। मुख्य अतिथि आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि खेल हमें गरिमा के साथ हारना सिखाते हैं, और जो यह सीख जाता है, वही जीवन में सच्चा विजेता बनता है। न...