हल्द्वानी, मार्च 10 -- हल्द्वानी। अंडर-20 राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर गौलापार के क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार को भी उत्तराखंड की टीम का चयन ट्रायल जारी रहा। सोमवार को सौ से अधिक खिलाड़ियों ट्रायल में अपना दम दिखाया। यह प्रक्रिया 11 मार्च तक जारी रहेगी। छत्तीसगढ़ में 10 अप्रैल से 27 मई तक स्वामी विवेकानंद अंडर-20 पुरुष राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन होना है। इसके लिए बीते रविवार को ट्रायल के पहले दिन 70 खिलाड़ी पहुंचे थे। सोमवार को खिलाड़ियों की संख्या सौ से अधिक पहुंच गई है। टीम ट्रायल के बाद शाम को गोलकीपरों का भी ट्रायल लिया गया। उत्तराखंड स्टेट फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव अख्तर अली ने बताया कि 30 खिलाड़ी कैंप के लिए चुने जाएंगे। इसके बाद 17 मार्च से कैंप लगाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...