सीवान, नवम्बर 24 -- सीवान, एक संवाददाता। राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित होने वाला प्रथम जिला पदाधिकारी के राय पॉल लीग फुटबॉल टूर्नामेंट इस वर्ष 25 नवंबर से शुरू होगा। टूर्नामेंट का उद्घाटन जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश द्वारा किया जाएगा। आयोजन से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।डीएफए के सचिव मखदूम खान और अध्यक्ष सुधाकर तिवारी ने बताया कि जिले की स्थापना के समय प्रथम जिला पदाधिकारी रहे राय पॉल ने ही जिले में पहली बार लीग फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत की थी। उनकी स्मृति में हर वर्ष इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है, जिसमें जिले की सभी पंजीकृत टीमें उत्साहपूर्वक भाग लेती हैं। इस बार भी जिले की सभी पंजीकृत फुटबॉल टीमें लीग मुकाबले में भाग लेंगी। टूर्नामेंट 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक चलेगा। आयोजकों के अनुसार इस बार मैचों की गुणवत्ता, रेफरिंग, म...