टिहरी, सितम्बर 10 -- राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग के खेल मैदान में रोमांचक फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में 15 साल के युवा खिलाड़ियों से लेकर 71 साल के अनुभवी खिलाड़ियों ने अपनी खेल भावना व दमखम का शानदार प्रदर्शन किया। बुधवार को आयोजित टूर्नामेंट में कुल तीन मुकाबले खेले गए। जिसमे सबधारखाल युवा टीम ने देवप्रयाग युवा टीम को हराकर जीत हासिल की। जबकि केंद्रीय संस्कृत विवि देवप्रयाग परिसर बनाम सबधारखाल युवा मैच में सबधारखाल का दबदबा रहा। सबसे रोचक फुटबॉल मैच कोट ब्लॉक बनाम देवप्रयाग के 40 से अधिक उम्र के खिलाड़ियों के बीच हुआ। जिसमें 71 वर्ष के अनुभवी खिलाडी भी शामिल थे। मुकाबले में कोट ब्लॉक की टीम ने बाजी मारी। फुटबॉल को फिर से लोकप्रिय बनाने में समाजसेवी सुधीर मिश्रा व उत्तराखण्ड पुलिस के विपनेंद्र रावत कोच की अहम भूमिक...