धनबाद, अगस्त 25 -- राजगंज, प्रतिनिधि। बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम बागदहा में स्व. लक्ष्मण महतो मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। इस चार दिवसीय टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने भाग लिया था। फाइनल मैच संतोष एलेवन क्लब बरवाअड्डा और मासुम क्लब सिसकारी के बीच खेला गया, जिसमें संतोष एलेवन ने पेनाल्टी शूटआउट में 3-2 से जीत हासिल की और चैंपियन बने। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के कार्यकारी जिला अध्यक्ष हलधर महतो, जिप सदस्य वाणी देवी और गोमो आरपीएफ के इंस्पेक्टर संतोष झा ने पुरस्कार वितरित किए। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा धनबाद जिला के मीडिया प्रभारी नीलकंठ रवानी, आजसू के जिला सचिव सदानंद महतो और समाजसेवी त्रिलोचन चौधरी उपस्थित थे। मैन ऑफ द मैच मो. कैफ और मैन ऑफ द टूर्नामेंट लखीसर मरांडी को चुना गया। टूर्नामेंट को सफल बनाने...