रांची, नवम्बर 12 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड के जरिया गांव स्थित करमचंद भगत स्टेडियम में जरिया फुटबॉल क्लब के तत्वावधान में आयोजित स्व. करमचंद भगत स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट बुधवार को समापन हो गया। महिला वर्ग में लिटिल एंजेल लोधमा और पुरुष वर्ग में एसकेएम ब्रदर्स ने खिताब जीता। समापन समारोह में पूर्व मंत्री बंधु तिर्की और विनोवा भावे विश्वविद्यालय के पूर्व वीसी डॉ रवीन्द्र नाथ भगत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। टूर्नामेंट में दो वर्ग के फाइनल मैच खेले गए। महिला वर्ग का फाइनल सुरुद एफसी और लिटिल एंजेल लोधमा के बीच हुआ, इसमें लिटिल एंजेल लोधमा विजयी रही। पुरुष वर्ग का फाइनल एसकेएम ब्रदर्स और अमित ब्रदर्स के बीच खेला गया, इसमें एसकेएम ब्रदर्स विजेता बना। अतिथियों ने पुरुष वर्ग के विजेता को Rs.21 हजार रुपये और उपविजेता को Rs.13 हजार रुपये नक...