जामताड़ा, नवम्बर 15 -- फुटबॉल टूर्नामेंट में लाकड़चापा टीम बना विजेता बिंदापाथर, प्रतिनिधि। फतेहपुर प्रखंड के सिदो कान्हू कल्ब घाघर की ओर से घाघर गांव में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच बादराडीह व लाकड़चापा टीम के बीच खेला गया। दोनो टीमों के खिलाड़ियों ने जमकर खेल कला कौशल का प्रदर्शन किया। लाकड़चापा टीम ने एक गोल से पराजित कर टूर्नामेंट जीता। लाकड़चापा टीम बना विजेता। टूर्नामेंट के विजेता टीम को बिंदापाथर पंचायत के मुखिया प्रवास कुमार हेंम्ब्रम व उपविजेता टीम को खामारबाद पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुकलाल की ओर से पुरस्कृत किया गया। सेमीफाइनल मुकाबले के टीम बीर वयार एफसी क्लब व आदिवासी एफसी क्लब को भी पुरस्कृत किया गया।मौके पर प्रवास कुमार हेंम्ब्रम ने कहा कि खिलाड़ी खेल को खेल भावना से खेले। ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रक...