चक्रधरपुर, अक्टूबर 7 -- सोनुवा। बालजोड़ी मैदान में महारानी दुर्गावती गोंड जयंती के अवसर पर गोंड समाज संघ द्वारा फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 8 टीमों ने भाग लिया। मनोहरपुर के लक्ष्मीपुर की टीम ने टुनिया को हराकर चैम्पियन का खिताब जीता। समापन समारोह में मुख्य अतिथि बलजोड़ी पंचायत के पूर्व मुखिया और भाजपा प्रखंड अध्यक्ष केदारनाथ नायक ने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। समापन समारोह में विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर गगन नायक, निशांत नायक, गोलू नायक, नागेश नायक, प्रकाश नायक सहित अन्य गोंड समाज संघ के सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...