लातेहार, सितम्बर 2 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के दुरूप पंचायत के ग्राम साले के साले पल्ली पारिस के मैदान में चल रहे फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच का मुकाबला सोमवार को खेला गया। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक रामचंद्र सिंह का पारंपरिक रिति रिवाज के साथ जोरदार स्वागत किया गया। फादर दिगेश्वर भोक्ता ने विधायक रामचंद्र सिंह को माल्यार्पण कर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। फाइनल मैच का शुभारंभ विधायक ने सभी खिलाड़ियों से परिचय कर फुटबॉल को किक मारकर किया। फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच बांसकरचा बालक- बालिका टीम एवं बराही बालक -बालिका टीम के बीच खेला गया। बराही के बालक-बालिका टीम फाइनल मैच में विजयी हुई। वहीं मैच के बाद सभी टीमों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान अपने संबोधन में विधायक श्री सिंह ने कहा खेल के माध्यम से बहुत आगे ...