रुद्रपुर, नवम्बर 5 -- खटीमा। श्री गुरु गोविंद सिंह ओपन फुटबॉल टूर्नामेंट में मंगलवार को दो लीग मैच खेले गए। जिसमें बनारस ने नेपाल को और पीलीभीत ने भिंडाराको हराकर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। यूनियन स्पोर्ट्स क्लब मझोला के तत्वावधान में मझोला के रेलवे ग्राउंड पर श्री गुरु गोविंद सिंह ओपन फुटबॉल टूर्नामेंट पहला मैच भिंडारा व पीलीभीत के बीच खेला गया। पीलीभीत के खिलाड़ियों ने मैच के दोनों हाफ में चार गोल दागकर भिंडारा को 4-0 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। पीलीभीत की ओर से यश ने दो तथा समीर और वश ने एक-एक गोल किया। दूसरा मैच बनारस व नेपाल के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच मुकाबला कांटे का रहा। बनारस के खिलाड़ियों ने पहले हाफ में एक गोल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। दूसरे हाफ में नेपाल के खिलाड़ियों ने आपसी तालमेल से एक गोल कर स्कोर...