जमशेदपुर, मार्च 12 -- महिला स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्वराज फाउंडेशन की ओर से नंदुप फुटबॉल ग्राउंड में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमें आंगनबाड़ी केंद्र की किशोरियों और सरकारी स्कूलों की छात्राओं ने भाग लिया। इसका उद्घाटन बायांगबिल, पोड़ेनहासा, केरूआडुंगरी के मुखिया और प्रधान ने किया। प्रतियोगिता में आंगनबाड़ी केंद्र लटकुगोड़ा, डुंगरीटोला-गोराडीह, पोड़ेनहासा, नीलडुंगरी की किशोरियों, नंदुप, खुक्राडीह स्कूल की छात्राओं ने भाग लिया। फाइनल आंगनबाड़ी केंद्र नीलडुंगरी और पोड़ेनहासा के बीच खेला गया, जिसमें पोड़ेनहासा की टीम ने 1-0 से जीत हासिल कर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी टीमों को सांत्वना पुरुस्कार दिय...