जमशेदपुर, सितम्बर 8 -- टिनप्लेट मैदान में रविवार सुबह फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमें घाटशिला अनुमंडल की दो टीमें, धालभूम अनुमंडल की एक टीम और जिला कार्यालय की एक टीम ने हिस्सा लिया। फाइनल में जोरदार मुकाबले के बाद विजेता का खिताब घाटशिला अनुमंडल की टीम ने अपने नाम किया, जबकि उपविजेता जिला कार्यालय की टीम रही। समापन समारोह में विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही टूर्नामेंट में दो विशेष ट्रॉफियां भी प्रदान की गईं। एक बेस्ट प्लेयर और दूसरी बेस्ट गोलकीपर को। विजेता टीम के कप्तान बाबूलाल और उपविजेता टीम के कप्तान प्रभात कुमार सिन्हा रहे। खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से मैदान में मौजूद दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं और उत्साहवर्धन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...