मुरादाबाद, नवम्बर 12 -- ब्रास सिटी सहोदया की ओर से शिरडी साई पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का अयोजन किया गया, जिसमें जिले के 14 सीबीएसई स्कूलों की टीमों ने प्रतिभाग किया। पहले दिन लीग मैच के बाद चार टीमें सेमी फाइनल में पहुंची। पहली टीम शिरडी साई स्कूल विंग 1, शिरडी साई पब्लिक स्कूल विंग 2, मॉर्डन पब्लिक स्कूल व गोल्डन गेट रही। इन चारों के बीच मैच खेला गया। शिरडी साई पब्लिक स्कूल विंग 2 व गोल्डन गेट स्कूल की टीम ने फाइनल में जगह बनाई। वहीं बुधवार को दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक खेला गया, जिसमें गोल्डन गेट स्कूल की टीम को विजेता घोषित किया गया। साथ ही शिरडी साई पब्लिक स्कूल विंग 2 की टीम दूसरे स्थान पर रही। पुरस्कार वितरण सीनियर प्रिंसिपल पीयू देवसिया व विंग 2 के प्रिंसिपल संदीप खन्ना ने विजेता व उपविजेता टी...