जहानाबाद, फरवरी 16 -- राकेश कुमार ने केशोपुर, नालंदा के लिए गोल दागते हुए स्कोर को 1-1 से कर दिया था बराबर घोसी हाईस्कूल के मैदान पर आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे दिन रोमांचक हुआ मुकाबला बेस्ट 22 खिलाड़ी का पुरस्कार अमैन टीम के गोलकीपर अभिषेक कुमार को दिया गया घोसी, निज संवाददाता। हाई स्कूल के खेल मैदान पर रविवार को खिलाड़ी स्वर्गीय विश्वनाथ शरण की स्मृति में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे मैच में रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। यह मैच त्रिपोलिया गोयल क्लब केशोपुर, नालंदा और आकाश स्पोर्टिंग क्लब फतेहपुर, अमैन (जहानाबाद) के बीच खेला गया। मैच की शुरुआत में ही आकाश स्पोर्टिंग क्लब की ओर से लव कुश कुमार ने तीसरे मिनट में शानदार गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। पहले हाफ के बाद, 28वें मिनट में राकेश कुमार ने केशोपुर, नालंदा के लिए गोल दागते हु...