रांची, दिसम्बर 7 -- रांची, संवाददाता। पुराना विधानसभा मैदान में रेड बुल फुटबॉल कमेटी द्वारा आयोजित दो दिवसीय 40 फुटबॉल टूर्नामेंट में अरगोड़ा एफसी ने शानदार प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम किया। कुल 8 टीमों की भागीदारी वाले इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में अरगोड़ा एफसी ने रेडबुल एफसी को पेनाल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया, जबकि ओल्ड इज़ गोल्ड ने टाटीसिल्वे को 4-2 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। रविवार को खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबला निर्धारित समय तक गोलरहित रहा, जो पेनाल्टी तक गया। इसमें अरगोड़ा एफसी ने ओल्ड इज़ गोल्ड को 3-2 से हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। विजेता टीम को 41,000 रुपये और ट्रॉफी, जबकि उपविजेता टीम को 25,000 रुपये और ट्रॉफी प्रदान की गई। आयोजन के दौरान विधायक नवीन जायसवाल, सत्यपाल गुप्ता, नीलम चौधरी,सुरेन्द्र कुमार सोरेन...