घाटशिला, मई 19 -- गालूडीह, संवाददाता। बनकाटी पंचायत के काकड़ीशोल में मिलन संघ क्लब के द्वारा एक दिवसीय फ्लड लाइट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री ने रामदास सोरेन उपस्थित थे। फाइनल मैच में पेनाल्टी में सीताडांगा विजेता और एमएससी काकड़ीशोल उपविजेता बनी। मुख्य अतिथि ने विजेता को 15 हजार व ट्रॉफी और उपविजेता को 10 हजार रुपये व ट्रॉफी दिये। इस मौके पर ग्राम प्रधान रामधन बास्के सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे। मंत्री रामदास सोरेन ने बताया कि पुराने गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ियों को Rs.12 हजार सम्मान राशि दिया जाता है। सभी प्रखंड में खेल पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है जिससे खेल को आगे बढ़ाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...