गिरडीह, जुलाई 15 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। खोरीमहुआ अनुमण्डल अंतर्गत खोरीमहुआ के राजपुरा स्थित गौसिया क्लब द्वारा डे-नाईट शॉर्ट बाउंडरी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन रविवार रात को किया गया। जिसमें जिलेभर की 20 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबला उतरी धरारी बनाम मदीना ट्रेवल्स क्लब के बीच खेला गया। संघर्ष पूर्ण मैच में मदीना ट्रेवल्स क्लब खोरीमहुआ ने धरारी की टीम को 2-1 से मात देकर टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया। बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय मुखिया नवीन मुर्मू, गरजासारण मुखिया प्रतिनिधि नाशिम राही, पंचायत समिति रंजीत साव, रूपेश यादव उपस्थित थे। इस दौरान मुखिया नवीन मुर्मू ने कहा कि फुटबॉल खेल से ना सिर्फ शारीरिक लाभ मिलता है, बल्कि युवाओं को अपनी प्रतिभा को दिखाने का भी मौका मिलता है। ऐसा आयोजन हर पंचायत क्षेत्र में होना चाहिए। इस दौरान विजेता टीम को ...