चक्रधरपुर, अगस्त 7 -- मनोहरपुर। प्रखंड के घाघरा में अभिनव समिति के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगता में पूर्वी सिंहभूम की एसएनएस गोविन्दपुर की टीम ने ख़िताब पर कब्ज़ा किया। इस दौरान बुधवार को आयोजित फाइनल समारोह का उद्घाटन आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव संतोष महतो,ढीपा मुखिया अशोक बहंदा, पूर्व मुखिया संगीता सीमा बहंदा, कोलपोटका मुखिया अजित तिर्की, समिति अध्यक्ष नरसिंह महतो व चंचल रवानी ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल किक मार कर किया। फाइनल मुकाबला गोविन्दपुर व जोजोगुटू के बीच खेला गया। जहां रोमांचक मैच के आखिरी समय ने गोविन्दपुर की टीम एक गोल मार कर फाइनल मुकाबला जीत लिया। वहीं मौजूद अतिथियों ने सम्बोधन कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। वही विजेता टीम व उपविजेता को नकद पुरस्कार व खस्सी देकर सम्मानित किया ग...