दुमका, नवम्बर 17 -- जामा, प्रतिनिधि। जामा प्रखंड क्षेत्र के कमार दुधानी गांव स्थित मैदान में रविवार को फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। जिसमें एफसी किसान क्लब दुमका की टीम ने केबीसी सरुआ की टीम को 2 - 0 से पराजित कर टूर्नामेंट पर कब्जा जमा लिया। दोनों टीमें निर्धारित समय में कोई गोल नहीं कर सकी। अंततः पेनाल्टी शॉट आउट में एफसी किसान क्लब टीम ने दो गोल जड़कर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। इससे पूर्व विधायक डॉ लुईस मरांडी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया। मैच की समाप्ति पर विजेता टीम को 20 हजार, उपविजेता टीम को 15 हजार रुपये नकद देकर सम्मानित किया गया। साथ ही तृतीय स्थान एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त टीम को भी 5 -5 हजार रुपये नकद देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विधायक ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल की ...