मुंगेर, नवम्बर 17 -- मुंगेर, एक संवाददाता। सुजावलपुर, मुंगेर के मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के रोमांचक फाइनल मुकाबले में ईगल क्लब ने फुटबॉल क्लब, सुजावलपुर को एक गोल से पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया। मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। पहला हाफ गोलरहित बराबरी पर समाप्त हुआ, लेकिन दूसरे हाफ में ईगल क्लब के जर्सी नंबर- 10 के खिलाड़ी रोहन कुमार ने निर्णायक गोल दागकर टीम को विजयी बना दिया। फाइनल मुकाबले में शहाब मलिक, अशोक कुमार शर्मा, खेल उद्घोषक महमूद आलम, अरुण कुमार अरुण, फरमूद आलम, फकीरा यादव, महफूज आलम, रामचरित्र सिंह, मो. जुल्फिकार, फैजी अली पिंकू और मो. अब्दुल्ला सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मैदान पर उपस्थित थे। मैच में सैयद अमिरुल इस्लाम ने उद्घोषक की भूमिका निभाई, जबकि निर्णायक मंडली में मो. ...