गुमला, मई 26 -- गुमला, संवाददाता । विश्व फुटबॉल दिवस के पर रविवार को सेंटर फॉर केटालाइजिंग चेंज (सी-3) द्वारा चरकाटांगर में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य खेल के माध्यम से लैंगिक समानता और सामाजिक न्याय का संदेश देना था। टूर्नामेंट में एकता में शक्ति है थीम को केंद्र में रखते हुए, युवाओं और किशोरों ने महिलाओं और लड़कियों के अधिकारों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।कार्यक्रम की विशेष झलक रही सामूहिक शपथ। जिसमें खिलाड़ियों,दर्शकों,स्थानीय नेताओं और समुदाय के सदस्यों ने भाग लिया। सभी ने यह संकल्प लिया कि वे लिंग आधारित भेदभाव नहीं करेंगे और सभी के लिए समान, सुरक्षित व सम्मानजनक वातावरण बनाने का प्रयास करेंगे।बतौर मुख्य अतिथि सुखसारण मिंज ने टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए कहा कि खेल सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि...