सीवान, फरवरी 14 -- बड़हरिया। प्रखंड के ब्लॉक मैदान में आयोजित डॉ मो शहाबुद्दीन साहब मेमोरियल आल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट के तैयारी पर बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता टूर्नामेंट अध्यक्ष इरफान खान ने की। जिस टूर्नामेंट का संरक्षक राजद नेत्री हेना शहाब और ओसामा शाहाब के देखरेख में आयोजित की जाएगी। बैठक में मैदान की तैयारी के अंतिम चरण पर चर्चा की गई। बैठक में टीम के रख रखाव, भोजन, मंच को सजावट सहित अन्य कार्यों की जिम्मेवारियों अलग अलग दी गई। सचिव महताब खान ने बताया की इस टूर्नामेंट का उद्घाटन 15 फरवरी को किया जाएगा। जिसका उद्घाटन मैच यूनाइटेड क्लब सीवान बनाम रांची के बीच खेला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...