दुमका, सितम्बर 18 -- जामा जामा प्रखंड अंतर्गत भुटोकोड़िया पंचायत के युग सेंगेल युवा क्लब, भुटोकोड़िया की ओर से दो दिवसीय फूटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल बुधवार को एफसी जुआन कोड़ा बनाम मयूराक्षी महारो के बीच खेला गया। निर्धारित समय पर कोई गोल नही होने पर पेनल्टी शूटआउट में एफसी जुआन कोड़ा ने मयुराक्षी माहरो को एक शुन्य से पराजय कर टूर्नामेंट पर कब्जा जमा लिया। इससे पूर्व खेल का उद्घाटन भाजपा नेता रामकृष्ण हेम्ब्रम, मुखिया कमिशन सोरेन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। रामकृष्ण हेम्ब्रम ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा खेल को खेल भावना के साथ खेले एवं बेहतर प्रदर्शन करें ताकि जिला से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जगह बना सकें। आप भले ही गाँव के मैदान से शुरुआत कर रहे हों, जो मेहनत और लगन गाँव में दिखती है, वही खिलाड़ी एक दिन जिला, राज्य...