रुद्रपुर, जुलाई 26 -- किच्छा, संवाददाता। फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल मैच में नेहरू सदन ने आजाद सदन को 2-1 से हराकर विजय हासिल की। शनिवार को नालंदा स्कूल में सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले गए। आयोजन का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक डॉ. राहुल किशोर व प्रधानाचार्य डॉ. बृजेश कुमार दुबे ने किया। पहला सेमीफाइनल मैच कलाम तथा आजाद सदन के बीच खेला गया। जिसमे आजाद सदन ने कलाम सदन को 1-0 से हराया। दूसरा सेमीफाइनल मैच में नेहरू सदन ने सुभाष सदन 1-0 से पराजित कर विजय हासिल की। फाइनल नेहरू सदन और आजाद सदन के बीच खेला गया। जिसमे नेहरू सदन 2-1 से विजयी रहा। विजय टीम को मुख्य अतिथि ने चैंपियन ट्रॉफी सौंपी। यहां कमलेश दुबे, फुटबॉल कोच विक्रम सिंह चिलवाल, कीर्ती पाल समेत विद्यालय के समस्त शिक्षकगण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...