सराईकेला, जनवरी 29 -- प्रतियोगिता में कोल्हान प्रमंडल से 32 टीमों ने भाग लिया खरसावां,संवाददाता। खूंटपानी के आहबुरू फुटबॉल मैदान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरना फुटबॉल एकेडमी की ओर से आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल चैंपियनशिप-2026 संपन्न हुई। समारोह में मुख्य अतिथि खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने मैच का उद्घाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल में किक कर किया। प्रतियोगिता में कोल्हान प्रमंडल से 32 टीमों ने भाग लिया। फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में खुशी इलवेन की टीम को 2-1 से पराजित कर जगत एफसी की टीम चैंपियन बनी। फुटबॉल चैंपियन जगत एफसी टीम को एक खस्सी, ट्रॉफी और 12 हजार और उपविजेता टीम खुशी इलवेन को एक खस्सी, ट्रॉफी व 8 हजार देकर सम्मानित किया गया। तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले टीम कम बैक एफसी और चौथे स्थान प्राप्त करने वाले टीम नाइ...