जहानाबाद, अक्टूबर 3 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। मगध फुटबॉल अकादमी जहानाबाद के पदाधिकारी , कोच एवं गर्ल्स तथा बॉयज खिलाड़ियों ने गांधी जी की जयंती के अवसर पर माल्यार्पण कर उनके विचारों को याद किया । गांधी स्मारक 2 उच्च विद्यालय जहानाबाद परिसर स्थित गांधी मूर्ति पर माल्यार्पण कार्यक्रम का संचालन अकादमी के चेयरपर्सन राजीव कुमार रंजन ने किया । साथ ही कहा कि गांधी जी को फुटबॉल खेल से अद्भुत लगाव था । महात्मा गांधी का फुटबॉल के प्रति एक सकारात्मक और प्रगतिशील दृष्टिकोण था । उन्होंने इसे समुदाय को एकजुट करने , टीम वर्क को बढ़ावा देने और नस्लीय भेदभाव के खिलाफ लड़ने की एक शक्तिशाली माध्यम के रूप में देखा । उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में नस्लीय अन्याय के खिलाफ तीन सॉकर क्लब गठन कर मैच के दौरान संवाद कर पर्चे बांटे थे । उनका मानना था कि खेल सामाजिक सद्भा...