दुमका, सितम्बर 25 -- गोपीकांदर, प्रतिनिधि। हड़मा देश मांझी जन कल्याण फाउंडेशन गोपीकांदर के सदस्यों ने फुटबॉल खेल प्रतियोगिता को लेकर खेड़ीबड़ी में बुधवार को विशेष बैठक किया। बैठक की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष माईकल हेंब्रम ने किया। इस बैठक में आगामी 13, 14 एवं 15 नवम्बर 2025 को गोपीकांदर में शानदार फुटबॉल खेल प्रतियोगिता आयोजन करने का निर्णय लिया गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार दो लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार डेढ़ लाख रुपए तथा सेमी फाइनल में हारने वाले दो टीम को चालीस -चालीस हजार रुपए से सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता आयोजन को लेकर सभी तरह की तैयारी जैसे प्रचार -प्रसार, मैच रेफरी, कमेंटेटर, बैनर, साउंड सिस्टम, अतिथि स्वागत आदि के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से क्लब निदेशक ज्योतिष बास्की, सचिव नन्द मितेश मुर्मू...