अररिया, जनवरी 15 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। रामपुर उत्तर स्थित अंबेडकर आवासीय विद्यालय में बुधवार की शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब कक्षा 11वीं का एक छात्र फुटबॉल खेलने के दौरान विद्यालय से सटे गहरे तालाब में घुस गया और पानी में लापता हो गया। यह घटना करीब शाम 5 बजे की बताई जा रही है। छात्र की पहचान लालचंद हसदा के रूप में हुई है, जो पूर्णिया जिला के गोलाबारी का निवासी है और विद्यालय के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार छात्र अपने साथियों के साथ फुटबॉल खेल रहा था, इसी दौरान गेंद तालाब में जा गिरी। उत्साह में आकर लालचंद तालाब में कूद गया। उसने फुटबॉल तो पकड़ ली, लेकिन इसके बाद वह गहरे पानी में समा गया और फिर बाहर नहीं निकल सका है। घटना की सूचना मिलते ही पूरे जिले में हड़कंप मच गया है। फारबिसगंज एसडीओ रंजीत कुमार ...