बाराबंकी, मई 27 -- बाराबंकी। केडी सिंह बाबू स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे 15 दिवसीय फुटबॉल जागरूकता अभियान "खेलो फुटबॉल जम के खेलो" के छठे दिन सोमवार को दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। इसमें देवा फुटबॉल क्लब ने जीत दर्जकी जबकि एक मैच ड्रॉ हुआ। सुबह की पारी में नेक्स एफसी और सुभाष स्पोर्टिंग एफसी के बीच खेले गए पहले मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन दोनों टीमें गोल नहीं कर सकीं और मुकाबला ड्रा रहा। दोनों टीमों को 2-2 अंक दिए गए। शाम 6 बजे खेले गए दूसरे मैच में देवा एफसी ने रिदा एफसी को 1-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। मैच का एकमात्र गोल अमन ने 34वें मिनट में किया। कोच अमित सिंह, संदीप सिंह और अभिषेक मिश्रा ने खिलाड़ियों को 1 बनाम 1 से लेकर 4 बनाम 4 तक की अटैकिंग तकनीकों का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष मंजीत सिंह धाम...