गाज़ियाबाद, जुलाई 8 -- जिला स्तरीय प्रतियोगिता - महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में सात से 15 जुलाई तक कई खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता हो रही - मंगलवार को फुटबॉल में केवी कमला नेहरू गाजियाबाद ने जीता मैच,बॉक्सिंग के भी अगले दौर के मुकाबले खेले गए गाजियाबाद, संवाददाता। महामाया स्टेडियम में चल रहे जिला स्तरीय प्रतियोगिता में मंगलवार को युवा फुटबॉल खिलाड़ियों ने मैदान पर अपना जौहर दिखा जीत के लिए दम दिखाया।इस दौरान केवी ने अपना मुकाबला जीता।वहीं बॉक्सिंग में भी खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। जिला खेल विभाग द्वारा महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में सात से 15 जुलाई तक कई खेलों की जूनियर वर्ग की जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा है। इसमें फुटबॉल,बॉक्सिंग, जूडो, क्रिकेट, नेटबॉल, पावरलिफ्टिंग, एथलेटिक्स के खेल खेले जाने है।जिला खेल क्रीड़...