लातेहार, नवम्बर 10 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय के खेल मैदान में रविवार को जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी ने फुटबॉल खिलाड़ियों के बीच फुटबॉल का वितरण किया। इस अवसर पर प्रवीण कुमार सिंह एवं पूर्व फुटबॉलर सुरेश सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम में फुटबॉल कोच राजकिशोर पासवान ने बच्चों को तकनीकी मार्गदर्शन देते हुए खेल के प्रति समर्पण बनाए रखने की सलाह दी। जिप उपाध्यक्ष अनीता देवी ने कहा कि खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का माध्यम है। जिला परिषद स्तर पर खेल सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में निरंतर प्रयास जारी रहेगा। पूर्व फुटबॉलर सुरेश सिंह ने खिलाड़ियों से नियमित अभ्यास करने और अनुशासन बनाए रखने की अपील की। वहीं प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं में अपार प्रतिभा है, आवश्यकता है उन्हें सही अवसर और द...