भागलपुर, जनवरी 4 -- भागलपुर। टीएमबीयू के पुरुष फुटबॉल खिलाड़ी रांची में आयोजित ईस्ट जोन विवि पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे। इसके लिए टीम को रविवार को रवाना किया जाएगा। टीम के लिए चुने गए खिलाड़ियों के दस्तावेजों की जांच शनिवार को विवि के इंडोर मल्टीपर्पस स्टेडियम में हुई। प्रतियोगिता का मुकाबला पांच जनवरी को खेला जाना है। विवि के खेल सचिव डॉ. संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि टीम को दस्तावेजों की जांच के बाद भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...