जामताड़ा, सितम्बर 23 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। 21 सितंबर से 25 दिसंबर तक आयोजित होने वाले सांसद खेल महोत्सव को लेकर सोमवार को नारायणपुर प्रखंड में फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। मंझलाडीह स्थित फुटबॉल मैदान में प्रखंड क्षेत्र के एक दर्जन से ज्यादा टीमों ने भाग लिया। जिसमें कई टीमों ने रोमांचक खेल का प्रदर्शन किया है। फाइनल मुकाबला मंझलाडीह तथा दुलाडीह के बीच खेला गया। फाइनल खेल का शुभारंभ कार्यक्रम के संयोजक सह मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता हरिमोहन मिश्रा तथा स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस दौरान हरिमोहन मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा को निखारने तथा सही मंच देने के लिए सांसद खेल महोत्सव का आयोजन कर रही है। ताकि गांव में छिपी प्रतिभा राष्ट्रीय स्तर पर अप...